Aliya khan

लाइब्रेरी में जोड़ें

हिंदी डेली प्रतियोगिता

विषय - हिंदी डेली प्रतियोगिता


लेखनी वेवसाइट दुनिया मे एक उभरते हुए सितारे की तरह चमकी है इस ने इतने कम टाइम में अपनी एक नई पहचान बना ली है  लेखनी ने कुछ ही दिनों में इतने बेस्ट राइटर को अपनी वेवसाइट से जोड़ा है इस में  इन की मेहनत और हौसले कितना बुलंद है ये किसी से भी छुपा नही है l

जहाँ कुछ महीने पहले लेखनी को कोई जानता भी नही था आज वो किसी भी पहचान की मोहताज़ नही है ऐसी कोई जगह नही है जहाँ इसने अपना लौह न मनवाया हो सोशलमीडिया में तो एक आग की तरह फैल रही है देश हो या विदेश हर सिटी के सहित्य कार इस से जुड़े हुए हैं हर कोई इस के बारे में जाने समझने और इससे जुड़ने के लिए व्यकुल रहता है आखिर है क्या ? ये लेखनी 

जो भी एक बार इस पर आ जाता है वो यह पर एक परिवार का सुकून पता है उसका मन ही नही करता है यह से जाने का 

तो आइए हम आप को लेखनी के बारे में अपनी वर्तनी से उसके दर्शन करते हैं कि आखिर है क्या ये :--

जैसे ही आप गूगल पर लेखनी सर्च करते है तो आप देखेंगे वेबसाइट का होम पेज आ जाता है इस मे हिंदी , इंग्लिश और उर्दू है आप कोई सी भी  कैटेगिरी में देखे इसमे उपन्यास, कहानी ,शायरी ,लेख , सामाजिक , बालसाहित्य, नॉवल, धारावाहिक और कविताएं आपको  एक से बढ़कर एक पोस्ट देखेगी यहाँ की हर एक रचना अपने मे ही एक मिसाल है l यहाँ के कुछ  राइटर तजुर्बेकार है तो कुछ नई लेखक भी है जो अपने जज्बातो को नई तरीके से ढालने की कोशिश में लगे रहते हैं l

अपने बड़ो से आशीर्वाद और रोज़ उनसे कुछ न कुछ नया सीखते है उनके मार्गदर्शन पर चल कर सहित्य की दुनिया मे अपने कदम जमा रहे है l

लेखनी पर हर महीने लेख मंथ प्रतियोगिता भी होती है इसमे विजयता को सम्मानित किया जाता है और जो इनाम की राशि वो उसे प्रदान की जाती है l


इससे कैसे जुड़े अब ये आप को बताते है :--

इसमे आपको अपनी ईमेल ईडी और पासवर्ड डालना होगा 
पासवर्ड आप कोई से भी डाल सकते है ये पासवर्ड इस ईडी के लिए ही होगा बिना इसके आप अपनी ईडी भी नही खोल पाएंगे इसलिए पासवर्ड ऐसा हो जो आपको याद रहे 
इसको पूरा करते ही आप गूगल से ओक कर दे आपकी ईडी बन जाएगी जैसे ही आप जॉइन होते हैं आपको 100 पॉइंट दिए जाते है यह पॉइंट का मतलब होता है पैसों से 100 पॉइंट भी आपके 100 रुपया होता है जब आप एक पोस्ट डालेंगे तो इसमें आप के एक रुपया काट जाएगा अब आप सोचेंगे ये कैसे पहले तो दिए फिर ले भी रहे हैं जैसे कि आप सब जानते है अगर हम किसी से पैसे लेते हैं तो उसे वापस भी तो करने होते है ऐसे ही इसमे भी  होता है l

पर यहाँ कुछ तो अलग ही होगा तभी तो इतने लोग दिन भर में जॉइन होते है तो वो इसलिए जब आपके पॉइंट काटते है वही जब आपकी पोस्ट पर लाइक आते है तो जो एक रुपया आप का कटा था वो आप को मिल जाता है जैसे सेजेसे आप की पोस्ट पर लाइक आएंगे काटने के साथ साथ बढ़ भी जाएंगे जब आप का पॉइंट बेलेंस 150 हो जाता है तो रिदम आने लगता है इसको आप अपने बैंक काउंटर की जानकारी दे कर निकाल भी सकते है आप चाहे तो जब ज्यादा हो जाये तो निकले या अभी ये आपकी मर्जी होती है l

लाइक के अलावा भी आप ओर भी तरीके से पैसे कमा सकते है उसमें आप पूछोगे कैसे तो थोड़ा धीरज रखे सब बताते हैं आप को 

लेखनी के कई व्हाट्सएप grp है जिस पर रोज़ डेली प्रतियोगिता आयोजित की जाती है 
1.- हिंदी कविता प्रतियोगिता 
2. हिंदी कहानी प्रतियोगिता
3. इंग्लिश प्रतियोगिता 
4. उर्दू  प्रतियोगिता 

इन सब ग्रुप में रोज़ प्रतियोगिता होती हैजिसमे तीन  विजेता चुने जाते है 
1. प्रथम विजेता को 15 पॉइंट 
2. दूसरा विजेता को 10 पॉइंट 
3. तीसर विजेता को 5 पॉइंट 

दिए जाते है ये पॉइंट भी उसके बेलेंस में जोड़े जाते है और तो और जो रोज़ प्रतियोगिता में भाग लेता है उसे भी 10 पॉइंट दिए जाते है तो देखे कितना फायदा मिलता है यह पर लाइक के भी पॉइंट मिले जो पोस्ट पर आए और जीतने  के साथ साथ रोज़ प्रतियोगिता में भाग लेने पर भी मिले l

ये यही पर खत्म नही हुआ है अभी तो ये आधा ही है लेखनी आप को हर हफ्ते ज्यादा से ज्यादा पोस्ट करने पर भी पॉइंट देता है जैसे अपने एक हफ्ते में ज्यादा पोस्ट की और आप टॉप 5 में आ गए तो आप को उसके भी पॉइंट दिए जाएंगे और अगर आप ने महीने में भी सब से ज्यादा पोस्ट की उसमे भी आप विजेता घोषित जाते है तो और  पॉइंट आपको मिल जाते है आप का बैलेंस बढ़ता ही जाता है पैसे कमाने के रास्ते लेखनी के पास है ये आप पर निर्भर करता है कि आप इसका फायदा कैसे उठाए l

कोई भी बेवसाइट आप को पैसे नही देती है बल्कि छोटी छोटी प्रतियोगिता कर कर हमें लुटाती रहती है 20 रुपया दो और इस प्रतियोगिता में भाग लो किसी की तो 50, 100, 150, 300 तक कि भी होती है पर ये ही एक ऐसी बेवसाइट है जो की आप को लिखने के खुद पैसे देती है 
न कि आप से लेती है इस लिए ही तो हमारी लेखनी ने इतनी जल्दी सोशलमीडिया में अपने पैर जमा लिए है इस कि जड़े और कितनी दूर दूर तक फैलेगी ये तो किसी को भी गुमान नही है पर एक न एक दिन ऐसा आएगा जब ये लेखनी दुनिया मे सब से आगे निकल जायेगी इसी दुआँ के साथ मैं अपनी वर्तनी को यही विराम देती हूँ 🙏🙏

धन्यवाद आप सभी का 

आलिया खान 

🙏🙏🙏🙏

   5
2 Comments

Seema Priyadarshini sahay

10-Nov-2021 05:24 PM

बहुत बढ़िया मैम

Reply

Swati chourasia

23-Oct-2021 07:54 PM

Nice information

Reply